Latest News

बुधवार, 15 अप्रैल 2020

पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कार्डधारकों को 5 किलो प्रति यूनिट मुफ्त चावल मिलना शुरू




पाली, हरदोई । लॉकडाउन के बीच गरीब जरूरतमंदों की जरूरतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कार्डधारकों को 15 अप्रैल से प्रति यूनिट 5 किलो निशुल्क चावल वितरित करने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत पाली नगर की सभी पांच उचित दर दुकानों पर निशुल्क चावल वितरण का काम शुरू हो गया हैं। सरकार के इस कदम से पाली नगर के 3284 पात्र गृहस्थी व 51 अंत्योदय परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। 

आपको बता दे कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच लॉकडाउन के दौरान गरीबों को खाने की समस्या से जूझना पड़ रहा हैं। केंद्र की मोदी सरकार ने इसे ध्यान में रखते हुए 15 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच सभी पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति यूनिट 5 किलो के हिसाब से निशुल्क चावल वितरण के आदेश दिए थे। वुधवार से निशुल्क चावल वितरण का कार्य भी शुरू हो गया। पाली नगर की सभी पांच उचित दर की दुकानों पर चावल वितरण का कार्य सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया। पाली नगर में जहां 3284 पात्र गृहस्थी कार्ड धारक हैं, वहीं 14997 पात्र गृहस्थी लाभार्थी हैं। जबकि 51 अंत्योदय कार्डधारक भी हैं। वहीं अंत्योदय लाभार्थियों की संख्या 136 हैं। पाली कस्बें में कुल 3335 कार्डधारक व 15133 लाभार्थी हैं। ऐसे में 15 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच 75665 किलो निशुल्क चावल का वितरण लाभार्थी कार्डधारकों को किया जाना हैं। स्थानीय कोटेदारों ने बताया कि शासन के निर्देशों के पालन में वुधवार से सभी कार्डधारकों को मुफ्त में चावल वितरण का कार्य सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया। आपको बता दे कि शासन की ओर से अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति माह 1 अप्रैल से 35 किलो निशुल्क राशन अलग से दिया जा रहा हैं। सरकार की मंशा हैं कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, भूखा न सोए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision