Latest News

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

महाराष्ट्र में लगाई फांसी,लॉक डाउन के चलते परिजनों को शव लाने की नहीं मिली अब तक इज़ाज़त

अज्ञात कारणों के चलते युवक ने महाराष्ट्र में लगाई फांसी,लॉक डाउन के चलते परिजनों को शव लाने की नहीं मिली अब तक इज़ाज़त 

पाली(हरदोई) देश में लॉक डाउन के कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ ही लोगों की आवाजाही तक बन्द है।इसी बीच एक ऐसी हृदय विदारक घटना ने सभी को झकझोर कर दिया।जिसमें क्षेत्र के एक युवक की मौत महाराष्ट्र में हो गई।जिसकी सूचना महाराष्ट्र पुलिस ने परिजनों को दी।लेकिन यूपी सरकार से मृतक की पत्नी व उसके परिजनों को समाचार लिखे जाने तक शव लाने की अनुमति नहीं मिली। 

पाली थाना क्षेत्र के सलौनी निवासी प्रेमपाल ( 32 ) पुत्र गंगाप्रसाद होली के बाद महाराष्ट्र के सतारा जिले में चार पैसे कमाने गया था। उसकी पत्नी व तीन बच्चे गांव में ही थे। सतारा जिले में तावड़ी गांव में एक मकान में कमरा किराए पर लेकर रहने लगा। बताया जाता हैं कि प्रेमपाल वहां आइसक्रीम बनाकर स्वयं बेचता था। प्रेमपाल के साथ ही उसके दो अन्य चचेरे भाई रामदेव व रिंकू भी दूसरे कमरे में रहते थे। परिजनों के मुताबिक प्रेमपाल ने गुरुवार की देर रात तक फोन पर बात की उसके बाद सभी अपने अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह प्रेमपाल का शव गांव के पास खेत मे खड़े पेड़ में रस्सी से झूलता मिला। प्रेमपाल के खुदकुशी कर लिए जाने की खबर मिलते ही सतारा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया हैं। इधर करीब 15 सौ किलोमीटर दूर जब यह मनहूस खबर उसके गांव सलौनी पहुंची तो परिजनों में हड़कम्प मच गया। पत्नी और तीनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। ग्राम प्रधान यूसुफ़ खां ने बताया कि परिजन व उसकी पत्नी महाराष्ट्र जाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन प्रशासन से अनुमति नहीं मिली। वहीं शव को लाने की भी अनुमति महाराष्ट्र सरकार से अभी तक नहीं मिल सकी हैं। प्रधान के मुताबिक अगर शव हरदोई नहीं आ पाया तो मौके पर मौजूद चचेरे भाई ही प्रेमपाल के शव को परिजनों की गैरमौजूदगी में मुखाग्नि देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision