Latest News

बुधवार, 22 अप्रैल 2020

श्री राम सेवा समिति ने ठाना है हर भूखे को भोजन कराना

शिवम चौरसिया की रिपोर्ट

लॉकडाउन के चलते श्री राम सेवा समिति ने ठाना है हर भूखे को भोजन कराना है

*कानपुर :- कोरोना जैसी भयानक बीमारी से बचने के लिए उनकी रोकधाम के लिए  लॉकडाउन प्रक्रिया जारी की गई जिसमे बहुत ऐसे गरीब बेसहारा लोग है लॉकडाउन में बेचारे कुछ गरीब परिवार अपाहिज से हो गए है न कही काम है न ही पैसों का इंतजाम है ऐसे लोगो को देखते हुए  *श्री राम सेवा समिति द्वारा ठाना गया कि हर भूखे को भोजन करना है कोई भूखा न सोये* *उन बेसहारा जरूरतमंद लोगों को लॉकडाउन में रोजाना भोजन वितरण कराया जा रहा है कानपुर के मुख्य स्थान स्टेशन के बाहर , रैन बसेरा कई ऐसी जगहें जहा भी गरीब - मजदूर  मौजूद रहे सभी जगह समिति द्वारा सभी को भोजन कराने का कार्य  किया गया *श्री राम सेवा समिति अध्यक्ष मनोज बाजपेयी मो- 9839103503* , *उपाध्यक्ष - खुभ चंद्र गुप्ता- 9307405303 , मंत्री विपिन दीक्षित - 9335681925 , दिनेश तिवारी (बबलू ) सचिव 9369926158 ,  देवेन्द सिंह कोषाध्यक्ष - 7807491939 , मंत्री - अमित शर्मा 8181811685  दीपक शुक्ला  , पंडित , राहुल पाण्डेय , दिलीप जायसवाल , सोनम बाल्मीकि , सुनील बाल्मीकि , गोपाल , बेचू , नीतिन गुप्ता , राजा बाबू कश्यप ,अश्विनी गुप्ता , प्रेम मिश्रा, सानू भाई , गुलजार भाई , दिव्यांशु वर्मा , मुख्य रूप से मौजूद रहे।*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision