Latest News

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

छोटे बच्चो ने चलाई नई मुहिम सिविल डिफ्फेन्स अजय कुमार ने सम्भाली कमान


28 अप्रैल 2020 ( चंद्र प्रकाश  सिंह के साथ गौरव  की रिपोर्ट)
कानपुर के कल्याणपुर की इंदिरा नगर चौकी के अन्तर्गत एक छोटा सा रूपपुर गाँव है जिसमे करीब 25 से 30 ही मकान है जिनमे बहुत गरीब लोग जैसे तैसे अपना जीवन यापन कर रहे है लेकिन फिर भी उस छोटे से गाँव के छोटे छोटे सभी बच्चे सुभाष पाल, आनंद पाल,अंकित पटेल, मनोज कुमार,शिवम यादव,शिवम पटेल आदि ने अपनी गुल्लक को फोड़ दिया और उसमें जो भी धनराशि निकली उससे अपनी एक रसोई तैयार की और उसमें खाना बनवाया जा रहा है उन लोगो के लिए जिन गरीब लोगो को लॉकडाउन के चलते अभी भी खाना नही पहुँच पा रहा है यहाँ के नवयुवको में एक नया रूप दिखाई पड़ा यहाँ से प्रतिदिन 700 पैकेट वितरण होते है और सबसे अच्छी बात ये है कि  सबने मिलकर शपथ ली जब तक लॉकडाउन चलेगा तब तक ये गरीबो,भूखो को खाना पहुँचते रहेंगे 
वही उपस्थित सिविल डिफेंस के पोस्ट वार्डेन अजय सिंह ने कहा कि इन छोटे बच्चो ने बहुत ही सराहनीय काम किया है और मुझे जैसे ही इस बात का पता चला मैं तुरंत आया और इन बच्चो बधाई दी और वादा किया कि इस नेक काम में बच्चो को जिस भी चीज की जरूरत होगी मैं पूर्ण मदद करूँगा।बताया कि ये खाना ज्यादतर उन लोगो तक पहुचाया जा रहा है जहाँ तक प्रशासन की निगाह नही पड़ रही है और नगरवासियो को मीडिया के माध्यम से निवेदन करते हुए कहा कि कृपया इस समय गरीबो तक जाकर खाना प्रदान करे ताकि हमारा देश का कोई भी देशवासी भूख से न मरेन भूखा सोये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision