Latest News

बुधवार, 8 अप्रैल 2020

आर्य नगर विधान सभा से विधायक व प्रभाकर शुक्ल( ओमी ) नेतृत्व में घरों में किया छिड़काव दवा का

कोरोंना वायरस जिस प्रकार दिन प्रति दिन शहर मे बढ़ रहा है कोरोंना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने के लिए आर्य नगर विधान सभा से विधायक  अमिताभ बाजपेई एवं प्रभाकर शुक्ला( ओमी )  के नेतृत्व में वार्ड 106 कलेक्टर गंज के एक टीम तैयार करके विभिन्न क्षेत्रों में अपने सभी कर्मठशील व जुझारू भाइयों व क्षेत्रीय सम्मानित जनता के सहयोग से कलेक्टर गंज,धनकुट्टी,रंजीतपुरवा, सब्जी मंडी, मसाला वाली गली ,मूड़ा टोली, बादशाही नाका, हालसी रोड, नौघड़ा ,रामगंज, केस्को दाल मंडी ,घंटाघर, सुतरखाना,कोपरगंज, में सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया टीम के सदस्यों द्वारा सभी इलाकों के अंतर्गत पड़ने वाले घरों को,सड़कों को,मंदिरों को को पूरी तरह सेनेटाइज किया गया, सेनेटाइज करते समय मास्क व सदस्यों द्वारा सोशल डिस्टेंसिग का भी पूरा ख्याल रखा गया, विधायक जी ने ये भी बताया कि जब तक ये कोरोंना वायरस पूरी तरह से खत्म नहीं होगा ये प्रयास पूरे वार्ड व अन्य वार्डो के विभिन्न इलाकों मे हर रोज की तरह जारी रहेगा,

सेने टाइज करते समय साथी दीपूजयसवाल ,अनिल शुक्ला मामा , चंद्राकर दीक्षित, कैलाश केसरवानी जीतू , नटवर मिश्रा ,अतुल साहू  तिलक सिंह  अतुल पांडे , सुरेश गुप्ता  (भगवन) ,नीरज (नीलू ) ,सुदामा गुप्ता , राजा शर्मा एडवोकेट, तुषार शर्मा एडवोकेट, संतोष शर्मा  , रिंकू बाजपाई जय गणेश  , रामजी गुप्ता , चंदन अग्रवाल ,सोनू सुरीले , दीपक कशयप , मोहमद आरिफ ,हर्षबाजपेई ,समीर खान ,अभिषेक राठौर ,अंकुर अवस्थी ,दीपक जायसवाल, नयन  विश्नोई,  रवि यादव ,आदि सभी भाई मुख्य रूप से मौजूद रहे सभी सदस्यों को कार्य समापन के बाद विधायक जी व प्रशांत शुक्ला जी द्वारा धन्यवाद किया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision