पाली(हरदोई) नगर स्थित
सेठ बाबूराम भारतीय इंटर कॉलेज कवारेन्टाइन सेंटर पर क्षेत्रीय विधायक माधवेन्द्र सिंह रानू ने पीड़ितों को फल व बिस्किट वितरण कर जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की।इसके बाद कई स्थानों पर गरीबों को राशन वितरण किया।
मालुम हो कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच हरदोई जिले के पाली इलाके से होकर गुजर रहे लोगों को पाली नगर के सेठ बाबूराम भारतीय इंटर कॉलेज में क्वारंटाइन कराया गया हैं। कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच दिल्ली, जयपुर आदि शहरों से घरों को लौट रहे लोगों को पाली नगर के सेठ बाबूराम भारतीय इंटर कॉलेज में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया। सोमवार को भाजपा विधायक रानू सिंह पाली के इस क्वारंटाइन सेंटर पर पहुंचे और यहां का निरीक्षण किया। श्री सिंह ने क्वारंटाइन किये गए सभी 285 लोगों को फल और विस्किट दिए। इस दौरान विधायक ने कहा कि घरों में रहकर ही हम कोरोना को हरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंस का पालन कर हम अपनों के साथ ही देश की सेवा करेंगे। उन्होंने पाली नगर के कई गरीब जरूरतमंदों को राशन भी वियरित किया। इस मौके पर भाजपा नेता दीपांशु सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवम तिवारी, आकाश गुप्ता, रामू अग्निहोत्री, केपी सिंह, आशुतोष मिश्रा, प्रमित मिश्रा, मुकेश कुशवाहा, राममोहन मिश्रा आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें