दिनाँक*20/04/2020
पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से सागर अवस्थी की रिपोर्ट
कानपुर शहर मे लगातार कोरोंना वायरस के मरीज़ मिलने के कारण पूरे शहर मे दहशत का माहौल है वायरस से लगातार मरीज़ मिलने के कारण सरकार ने 20 तारीख से मिलने वाली सुविधा को रोक दिया है कोरोंना वायरस के कारण बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए प्रशासन ने आज नौबस्ता के संजय गांधी नगर के वार्ड 65 हनुमंत विहार पुलिस चौकी के समीप ब्रह्म देव मंदिर के पास आज सोमवार प्रातः 7:बजे से 10: बजे तक आज वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।आपको बता दे कि आये दिन लोगो को जागरूक करने के बाद भी लोग मान नही रहे है,बाईक उठाकर रोड पर तफरी करने निकल रहे है, जबकि प्रशासान के द्वारा लोगों को बार-बार सूचित किया जा रहा है कि आप अपने बाईक पर अकेले ही चले और साथ ही अपने सर पर हेलमेट लगाकर चले आज पूरा भारत कोरोना वायरस के चलते परेशान है, शासन प्रशासान के द्वारा लोगो से अपील किया जा रहा है, की अपने घरों में रहे अपने परिवारों में रहे जब कोई जरूरी कार्य हो तभी घर से बाहर जाए, इसी सब को देखते हुए प्रशासान ने आज वाहन चेकिंग अभियान चलाया बिना हेलमेट,व सीट बेल्ट,बिना कागजात के चलने वाले वाहनों का ई-चालान काटा गया, चेकिंग के दौरान सिपाही ने बताया कि ये चेकिंग अभियान रोज चलाया जाएगा,बिना हेलमेट व बिना कागजात के चलने वाले वाहनों का चालान कांटा जाएगा ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें