पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट
कानपुर नगर ऊं गंगा सेवा समिति की ओर से गुजैनी एच ब्लाक कच्ची बस्ती और मयापुरम नहर के उस पार 13 वें दिन भी भोजन वितरण किया गया। समिति के सदस्यों द्वारा पूर्व की भांति पूरे नियम के अनुसार मास्क लगाकर एक मीटर की दूरी से लाइन लगवाकर भोजन वितरण किया गया। ये समिति के सदस्यों का ही सहयोग का नतीजा है कि हम लोगो का सफर सूखे राशन व तैयार भोजन से शुरू होकर लगातार 13 वें दिन भी जारी रहा। साथ ही समाज के सभी वर्गो से निवेदन है कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी जी के द्वारा दिए गए दिशनिर्देशों का लॉक डाउन में पालन कर देश हित में योगदान करें।
पुलिस प्रशासन चिकित्सक,व मीडिया कर्मी का हमारी समिति इस कोविड 19 रोकथाम अभियान में उनके सहयोग के लिए विशेष आभारी है, जो कि अपने परिवार को छोड़कर देश सेवा कर रहे हैं।
भोजन वितरण कार्य में समिति के प्रमुख राजकुमार ओमर अध्यक्ष, कुश गुप्ता महामंत्री, अनिल सिंह, दिनेश ठेकेदार, सरवन सिंह, मनोज धनराजगीर, दिनेश राज पांडे, सेवक कान्ति शरण निगम सिविल डिफेंस, मुन्ना जी, अनुभव, आदर्श, रिंकू, प्रेम दुबे एडवोकेट, महेंद्र ठेकेदार, निर्मल द्विवेदी, संतोष यादव, प्रेमू रस्तोगी, वार्ड अध्यक्ष दबौली, आदि का विशेष सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें