Latest News

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

मौत के बाद संक्रमित बुजुर्ग को नहीं नसीब हुआ परिजनों का कंधा

दिनाँक - 09/04/2020

पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट

मौत के पश्चात कोरोना संक्रमित पाए गए शहर के 77 वर्षीय बुजुर्ग की गुरुवार को सिवांची गेट श्मशान स्थल पर अंत्येष्टी कर दी गई। दो बेटों व एक बेटी के पिता इस बुजुर्ग को अंतिम यात्रा के दौरान कंधा देने के लिए एक भी परिजन मौजूद नहीं था। क्वारैंटाइन होने के कारण कंधा देना तो दूर पत्नी व पोती उनके अंतिम दर्शन तक नहीं कर पाए। जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर चंद लोगों के सहयोग से अंतिम संस्कार संपन्न कराया।

शहर के प्रताप नगर क्षेत्र में रहने वाले इस बुजुर्ग का एक बेटा स्पेन में जबकि दूसरा बेटा पुणे में है। बेटा दुबई में रहती है। जोधपुर में मौत होने के समय पत्नी व एक पोती उनके साथ अस्पताल में ही थे। कोरोना संक्रमित बुजुर्ग के संपर्क में आने पर दोनों के अलावा शहर के रहने वाले अन्य रिश्तेदारों को पहले ही अस्पताल में क्वारैंटाइन किया हुआ है। ऐसे में इस बुजुर्ग को अंतिम यात्रा में अपने किसी परिजन का कंधा तक नसीब नहीं हुआ। बिलकुल गुमनाम तरीके से अंतिम संस्कार किया गया। प्रशासन का कहना है कि कोरोना पीड़ितों की मौत हो जाने के पश्चात पहले से तय गाइड लाइन की पालना की गई।

एमडीएम अस्पताल में बुधवार देर रात बुजुर्ग की मौत हो जाने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सैंपल ले लिए। साथ ही शव को कोरोना मरीजों के लिए बनाई गई गाइड लाइन के अनुसार शव को मोर्चरी में पूरी तरह से कवर कर अलग रखा गया। आज दोपहर कड़ी सुरक्षा के बीच शव को सिवांची गेट श्मशान स्थल तक ले जाया गया। इस दौरान किसी अन्य को निकट नहीं आने दिया गया। श्मशान स्थल पर एम्बुलेंस से शव को उतार कर दाह संस्कार किया गया। इसके बाद पहले से वहां मौजूद फायर ब्रिगेड की सहायता से अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगों व एम्बुलेंस को अच्छी तरह से सैनिटाइज किया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision