Latest News

शनिवार, 16 मई 2020

होटल एंड रेस्टोरेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन का समस्याओ पर सेमिनार


लखनऊ। होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा  15 मई को एक सेमिनार का आयोजन किया गया था जिसमें काफी संख्या में होटल व्यवसायीयों ने हिस्सा लिया, एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश पाण्डेय जी ने कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना के चलते होटल इंडस्ट्री एक दम रुक गई है ऐसे में किराए पर होटल चला रहे होटल व्यवसायियों को होटल मालिकों की तरफ से किराए की माँग एक मानसिक प्रताड़ना से कम नहीं, होटल लीज के मालिक  नितेश जी ने बताया कि परिस्थिति ऐसी ही रही तो हमे होटल बंद करना पड़ जाएगा और हमारे साथ कर्मचारी भी बेरोजगार हो   जाएंगे। 
इसी कड़ी में  राजेन्द्र सिंह और अनुराग यादव  ने बताया कि बिजली के फिक्स डिमांड चार्ज को लेके प्रशासन से राहत की अपील की है !
सभी होटल व्यावसायी इन समस्याओं से काफी हतास है,और अभी तक उनकी राहत के लिए ना ही केंद्र सरकार ने किसी तरह के राहत का आश्वासन दिया है और ना ही राज्य सरकार ने ऐसा ही रहा तो कुछ व्यवसायी रोड पर आ जाएँगे और कुछ की तो आत्महत्या तक की नौबत आ सकती है ।
इस पर प्रशासन को विचार करना चाहिए ।
इसी के साथ कर्मचारी भाइयो के साथ भी एक सेमिनार 
 किया गया और उनकि समस्याओं और उन की बेरोजगारी,कर्मचारी भत्ता को लेके भी काफि सवाल उठाये गये ।
इस पर अनुराग यादव  ने बताया  कि उनकि समस्याओं के लिये ऐसोसिएशन होटल के मालिको से बात करेगी और कर्मचारी भाइयों के रोजगार के लिए भी प्रशासन के सामने माँग रखेंगे ऐसा अश्वासन दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision