Latest News

बुधवार, 6 मई 2020

लॉक डाउन 3 के बाद गरीबों असहायों के दर्द को कम करने में जुटे सरकारी व सामाजिक संस्थाओं से जुड़े जिम्मेदार



पाली(हरदोई)
लॉक डाउन 3 कई परिवारों के लिए मुसीबत बन कर रह गया।सरकारी योजनाओं के साथ सामाजिक संस्थाओं के योगदानों से गरीबों के परिवार की भूख कम करने के चल रहे प्रयास।लेकिन लाचार गरीबों को भविष्य में सरकारी व साहूकारों के कर्ज़े चुकता करने की चिंता रही सता।

हरदोई जिले के पाली नगर में वुधवार को सामाजिक संस्था होप बेटर फाउंडेशन ने एक बार फिर गरीब जरूरतमंद लोगों लॉकडाउन के दौरान राशन किट वितरित की। संस्था के संचालक नवेद खां ने बताया कि गरीब लोगों की मदद करना ही संस्था का मूल उद्देश्य हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान संस्था कई बार गरीबों को राशन देकर उनकी भूख मिटा चुकी हैं। वुधवार को संस्था द्वारा एक बार फिर गरीब परिवारों को राशन की किट दी गई। संस्था के संचालक नवेद खां के मुताबिक करीब 200 जरूरतमंद परिवारों को राशन की किट वितरित की गई, राशन किट में खाने की पर्याप्त सामग्री मौजूद थी। अब तक 15 सौ से अधिक जरूरतमंद परिवार को होप बेटर फाउंडेशन द्वारा मदद पहुंचाई जा चुकी हैं। इस अवसर पर गफूर हसन, मशकूर खां, मंसूर खां, मसूद खां, आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision