पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से अमित कौशल
3 मई 2020 लॉकडाउन - 2 के अंतिम दिन जिला प्रशासन व श्याम जी सखा मण्डल द्वारा संचालित "श्री श्याम रसोई" विगत 26 मार्च से निरंतर निराश्रित व जरूरत मंदो के पेट की आग को भोजन व सूखा राशन द्वारा बुझाने का कार्य करता आरहा है। जिसमें करीब 25000 लंच पैकेट्स का वितरण हो चुका है।
*"श्याम प्रभु की है यह वाणी*
*भूखा ना रह जाए कोई प्राणी"*
को चरितार्थ करते हुए सर्व प्रथम एकादशी के अवसर पर श्याम प्रभू का श्रृंगार कर आरती की व भोग लगा कर उस प्रसाद रूपी लंच पैकेट्स को *श्री श्याम जी सखा मंडल एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आज श्री श्याम रसोई से 845 लंच पैकेट के.डी.ए. कंट्रोल रूम के निर्देशानुसार के.डी.ए. कंट्रोल रूम एवं कलेक्टर गंज थाना क्षेत्र में संबंधित थाना अध्यक्ष की मदद से सी.पी.सी. माल गोदाम, श्री मारवाड़ी कॉलेज, नयागंज, बिरहाना रोड, काहूकोठी, चावल मंडी, कमला टावर, हटिया आदि क्षेत्रों में वितरित कराए गए।*
लॉक डाउन के तीसरे चरण में सेवा देने के सवाल पर महामंत्री मनीष शर्मा ने जानकारी दी कि प्रशासन से मंत्रणा कर भविष्य की सेवा पर विचार किया जायेगा।
विगत 39 दिनों से अनवरत महामारी से लड़कर *नर सेवा नारायण सेवा* में अपनी हाजिरी लगा रहे मण्डल अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल,महामंत्री मनीष शर्मा,कोषाध्यक्ष अंकित सुलतानिया,संयोजक निखिल रुहिया,राजेश शर्मा,अमित कौशल,राम,लोकेश,तरुण एवं श्री श्याम जी सखा मण्डल के समस्त सदस्यों ने पूर्ण सहयोग किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें