Latest News

बुधवार, 20 मई 2020

हॉटस्पॉट सहित पूरे नगर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग का दौर जारी





पाली( हरदोई) लॉकडाउन में संक्रमण फैलने से बचाव को लेकर नगर को प्रशासन ने किया पूरी तरह सक्रिय।हर प्रकार की आवाजाही पर रोक,हॉटस्पॉट में शख्ती बरकरार।स्वास्थ्य विभाग कर रहा थर्मल स्कैनिंग। लॉकडाउन के तीसरे दिन बुधवार को पाली नगर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग शुरू की गई टीम ने घर-घर जाकर लोगों की थर्मल स्क्रीन की इस दौरान पाली नगर में 2949 परिवारों के थर्मल स्क्रीनिंग की गई वहीं असमधा गांव में 248 परिवारों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई । 

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद शुक्ला ने बताया कि पाली नगर के मोहल्ला बिरहाना में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद असमधा गांव में भी एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद इन दोनों जगहों को हॉटस्पॉट घोषित कर पूरी तरह सील कर दिया गया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर पाली नगर को 3 दिन के लिए संपूर्ण लॉक डाउन कर दिया गया हैं।  संपूर्ण लॉकडाउन के तीसरे व अंतिम दिन डीएम पुलकित खरे के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा घर घर थर्मल स्क्रीनिंग की गई। डॉ शुक्ला के मुताबिक पाली नगर में 14 स्वास्थ्य टीम के द्वारा 2949 परिवारों के 18708 लोगों की स्क्रीनिंग की गई । वही असमधा गांव में भी 1 स्वास्थ्य टीम के द्वारा 248 परिवारों के 1877 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। डॉ शुक्ला ने बताया कि पाली नगर के 314 परिवार शेष रह गए हैं जिनकी कल यानी गुरुवार को थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी । एक टीम में तीन लोग स्वास्थ्य कर्मी, सभासद व आंगनवाड़ी कार्यकत्री थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision