Latest News

शुक्रवार, 22 मई 2020

एक्टिव वेलफ़ेयर सोसाइटी के द्वारा स्टाल लगाकर बाटी गयी राहत सामग्री वितरित की गई

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।



उरई (जालौन) लॉक डाउन से प्रभावित मजदूर व निर्धन एक सैकड़ा परिवारों को नगर कदौरा में संस्था एक्टिव वेलफेयर सोसायटी सभी मजदूर व निर्धन लोगों को साबुन से हाथ धुलबाये ,फ़िर सेनेटाइजर कराया गया , सोशल डिस्टेंश का ख्याल रखते हुए वितरित की गई राशन सामग्री l राजकीय मुमताज इन्टर कालेज कदौरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से पहुंचे अपर जिला जज अनिल कुमार यादव , जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल व  नैशनल जनमत के सम्पादक नीरज भाई पटेल,एक्टिव वेलफ़ेयर सोसाइटी के अध्यक्ष इरफ़ान अली द्वारा शारीरिक दूरी पर बैठे लोगों को स्टाल पर एक एक करके सूखा राहत सामग्री बांटी गई l उक्त अधिकारीगणों द्वारा अलग अलग जनसम्बोधन में एक्टिव वेलफेयर द्वारा किये गए कार्य की प्रशंसा करते हुए हौसलाफजाई की गई एव कोविड 19 संक्रमण बचाव के नियमो के पालन करने की अपील की गई l प्रत्येक स्टाल पर रखा सूखा राहत  सामग्री, जिसमे 8 स्टाल लगाये गये थे जिसमे प्रत्येक स्टाल पर आटा, चावल, तेल,मसाला, सब्जी  दाल ,सब्जी मे प्याज ,आलू ,लौकी इत्यादि का स्टाल लगाया गया ,प्रबन्धक इरफान अली ,अलीम सर,इस्माईल अंसारी, नफ़ीस सिग्मा स्टील वाले, सुहाब खान ,असलम दीवान बिट्टू खान मुन्ना छोटू रिजवान मन्नू , अतुल अहिरवार, पिन्टू सोनी, प्रदीप महतवानी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision