दिनाँक-20/5/2020
पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से वर्तिका सिंह की रिपोर्ट
देश व्यापी लाकडाउन के बाद 29/03/2020 से लगातार सक्रिय आदर्श महिला मण्डल संस्था की टीम निरन्तर कर रही है भोजन वितरण आज दिनांक 20/05/2020 को प्रवासी श्रमिको को भोजन वितरण कर रही है आदर्श महिला मण्डल संस्था नौबस्ता बाईपास हाईवे पुल के ऊपर संस्था द्वारा लगभग 500 लन्च पैकेट एवं पानी के पाऊच का वितरण किया गया है निवाला परियोजना सीता की रसोई के अर्न्तगत कोविड -19 करोना वायरस जैसी महामारी एवं त्रासदी को देखते हुये समाजहित में जरूरत मन्द को रोजाना 400 से 500 लन्च पैकेट भोजन वितरण किया जा रहा है वितरण में मुख्य रूप से मौजूद थे समाज सेविका अंजली श्रीवास्तव, राम जानकी सोनी, अल्का श्रीवास्तव, शिप्रा श्रीवास्तव ,रामजानकी सोनी, लल्लन श्रीवास्तव, श्रीकांत श्रीवास्तव आदि मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें