Latest News

शुक्रवार, 15 मई 2020

17 दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को 5 लाख मिलना तय




कानपुर। अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति की कैंप कार्यालय में दिवंगत अधिवक्ताओं के 17 मृत्यु दावे जो 5  लाख के भुगतान हेतु स्वीकृत हुए है के संबंध में बैठक हुई।
                  बैठक में बोलते हुए संघर्ष समिति के संयोजक पं० रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद के स्वत: संज्ञान  पीआई एल 569 / 2020 में 20अप्रैल को जारी आदेश के अनुपालन में न्यासी समिति और राज्य विधिक परिषद ने कार्यवाही करते हुए अभी तक राज्य के दिवंगत अधिवक्ताओं के 279 मृत्यु दावों को 5-5 लाख के भुगतान हेतु  स्वीकृत किया है प्रदेश के कुल दिवंगत अधिवक्ताओं के स्वीकृत मृत्यु दावों में कानपुर नगर के अनिल कुमार गौतम, नीरज कुमार मिश्रा, संजीव कुमार शुक्ला ,सुरेंद्र कुमार तनेजा, अवधेश कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार अग्रहरी,अजय कुमार सिंह, नितेश तिवारी ,पंकज कुमार पाल ,प्रवीण कुमार गौतम ,संतोष कुमार वर्मा ,मनोज कुमार, यशपाल सिंह ,अजय कुमार सोनकर, सुनील शर्मा, जसवंत सिंह सचान और राज कुमार भारतीय समेत कुल 17 दिवंगत अधिवक्ता शामिल है शीघ्र ही इनके परिजनों को रु 5--5 लाख का भुगतान प्राप्त हो जाएगा। मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद के उपरोक्त निर्णय जिसके अनुपालन में मृत्यु दावों को शीघ्र मंजूर किया गया है, के लिए हमारी संघर्ष समिति मुख्य न्यायाधीश जी को धन्यवाद ज्ञापित करती है और प्रदेश बार काउंसिल एवम् न्यासी समिति उत्तर प्रदेश को भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए निवेदन करती है कि शेष बचे दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों को भी शीघ्र मंजूर कर उनके परिजनों को भी राहत प्रदान करने  की कृपा करें। प्रमुख रूप से अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसो०, एस के सचान, बी एल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स एंड जीएसटी बार एसो०,मानवेंद्र जोशी,विनयमिश्रा,योगेंद्र सिसोदिया,प्रणवीर सिंह,राजेन्द्र गुप्ता,के जी त्रिपाठी, शिखर चंद्रा, मोहित शुक्ला, शिवम अरोड़ा, मनोज द्विवेदी, विनय पांडे,मो कादिर, अनूप निगम, विकास श्रीवास्तव, मो. तौहीद,नवनीत पाण्डे,प्रेम शंकर शुक्ला,शाहिद जमाल,के के यादव आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision