Latest News

गुरुवार, 28 मई 2020

5 साल की बच्ची के साथ युवक ने किया रेप का प्रयास#Public Statement


     
कानपुर 28 मई 2020 वीरेन्द्र शर्मा के साथ गौरव की रिपोर्ट:
कानपुर के कल्यानपुर थाना के रावतपुर चौकी के अंतर्गत एक युवक ने 5 साल की बच्ची के साथ रेप करने का किया प्रयास बच्ची का नाम मुस्कान है जो कि अपने घर के बाहर दुकान में समान लेने गयी थी वही रावतपुर धीरेंद्र नाम का युवक जो कि एक घर मे लेबर का काम कर रहा था उसने लड़की को चॉकलेट दिखाके अपने घर पे ले गया और सारे कपड़े उतार दिए तब लड़की ने चिल्लाना सुरु कर दिया लड़की की चीख सुनते ही अगल बगल ले लोग मौके पे इक्कठे हो गए जब ये शर्मनाक मंजर देखा तो मोहल्लों वाले मौके पे रावतपुर चौकी इंचार्ज पंकज मिश्रा को फ़ोन किया मौके पे पंकज मिश्रा ने युवक को चौकी में लेकर आये लड़की के घर वालों ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई वही चौकी इंचार्ज ने बताया कि मेडिकल करा के उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जायेगा!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision