Latest News

मंगलवार, 12 मई 2020

डी एस ओ अखिलेश कुमार इस बार प्रॉक्सी करने वाले को राशन लेने से पहले अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराना पड़ेगा

पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से जीत सिंह

डी एस ओ  अखिलेश कुमार  इस बार प्रॉक्सी करने वाले को राशन लेने से पूर्व अपना या अपने परिवार के किसी सदस्य का वैध मोबाइल नंबर Epos दर्ज कराना पड़ेगा डी एस ओ अखिलेश कुमार  ने बताया कि केवल   प्रॉक्सी की सुविधा के अनुसार ही आगे की प्रक्रिया की जाएगी प्रॉक्सी से पूर्व किसी भी कार्ड धारक या मुखिया अथवा कार्ड में दर्ज किसी भी व्यक्ति का मोबाइल नंबर हो  कोई भी कोटेदार इनवैलिड नंबर  ट्रांजेक्शन नही कर पायेगा

बताते चले अखिलेश कुमार अपनी ईमानदार छवि के चर्चित हैै सभी राशन अधिकारियों को उनका सख्त आदेश हैै की आम जन मानस को परेशान ना होना पड़े 

6 मई तक बने राशन कार्ड  को भी मिलेगा राशन अगर कोई भी गलत या अन्य व्यक्ति का मोबाइल नंबर डाल  प्रॉक्सी करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी

डी एस ओ ने बताया कि   आपूर्ति विभाग पर पैनी नजर रखी जा रही है उचित व्यक्ति के हाथ में ही राशन मिले जिसके लिए जिला अधिकारी ने स्वयं ही प्रॉक्सी प्रक्रिया अपनाने  का आदेश दिया है मोबाइल नंबर होने पर प्रॉक्सी प्रक्रिया होगी अन्यथा राशन नहीं मिल सके अगर लाभार्थी या उसके परिवार में किसी के पास मोबाइल नही है तो वो दुकान पर तैनात नोडल अधिकारिय कोटेदार खुद का  मोबाइल नंबर डाल सकते है लेकिन इन कार्डो की जाँच सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा करनी आवश्यक हैं

डी एस ओ ने दी चेतावनी बताया  यदि आप इनकम टैक्स भरते हैं आपके घर में चार पहिया वाहन या ट्रेक्टर,एसी तथा 5 किलोवाट से अधिक का जनरेटर या इनवर्टर  100 वर्ग मीटर से अधिक की जमीन तथा फसल धारक व्यक्ति है पहले से ही राशन कार्ड बना हुआ है तो उसे तुरंत निरस्त करवाएं अन्यथा रिकवरी की कार्यवाही व्यक्ति पर की जा सकती हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision