Latest News

शुक्रवार, 1 मई 2020

मजदूरों के सम्मान से देश में आती है खुशहाली। एडीजे

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट

उरई (जालौन) कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लाक डाउन किया गया है लगभग आधा सैकड़ा मजदूरों  को दिए गए राहत पैकेट मजदूर हमारे विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं इनके बगैर कुछ भी संभव नहीं इसलिए इनका हमेशा सम्मान करना चाहिए और खासतौर से जब देश विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहा है ऐसे में जहां जो मजदूर है उसकी मदद अवश्य करें l उक्त बात अनिल कुमार यादव  एडीजे ने आज स्टेशन क्षेत्र के लगभग आधा सैकड़ा उन मजदूरों को आरपीएफ की मदद से 5 किलो आटा 5 किलो आलू 1 किलो दाल 2 किलो चावल तेल साबुन सैनिटाइज मास आदि का वितरण किया इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द्र यादव,श्री कारसदेव मार्वल के मालिक प्रेमचन्द्र अग्रवाल (पिन्टू सेठ) ,सामाजिक कार्यकर्ता अलीम सर,अतुलअहिरवार, इमरान उल्ला, रामजीवन इमिलिया, रन्जीत सिह भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision