पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
कोई भी प्रवासी मजदूर हमारे जनपद से भूखा नहीं जाएगा। सदर विधायक
उरई जालौन- आज सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने उरई कोतवाली पुलिस को सेनेटाइजर , मास्क ऑर सुरक्षा किट वितरण की 100 पुलिस कर्मचारियों को सेनेटाइजर मास्क वितरण किए । कोराना वायरस की महामारी के कारण देश के कई हिस्सों से अपने अपने घर जा रहे प्रवासी मजदूरों को जालौन से भूखा नहीं निकलने दिया जाएगा। पिरोना हाइवे से निकल रहे सभी मजदूरों को भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वाराप्रित दिन भोजन, पानी और नाश्ता का इंतज़ाम किया जा रहा है। यह बात भाजपा के सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कही। कानपुर झांसी नेशनल हाईवे पिरौना पर कृपाल होटल पिरौना पर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने प्रवासी मजदूरों को खाना, पानी वितरण किया यह कार्यक्रम पिछले कई दिनों से चल रहा है। जिसमें जालौन से किसी भी प्रवासी मजदूर को बिना खाये पिये यहां से नहीं निकलने दिया जा रहा है। उंन्होने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता बहुत ही मेहनत से खाना बांटने में जुटे है। उंन्होने बताया कि यह प्रवासी मजदूरों को प्रतिदिन खाना खिलाने के कार्य में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ समाज सेवी भी भोजन वितरण कर रहे उंन्होने भाजपा कार्यकर्ताओं व समाजसेवी समितियों व समाजसेवियों के इस कार्य में सहयोग करने पर उन्हें धन्यबाद दिया। उंन्होने कहा कि प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाने वाले हर व्यक्ति को में धन्यबाद देता हूँ। इस दौरान बीजेपी के जिला महामंत्री गुरु प्रसाद शर्मा, गिरीश गुप्ता , गिरीश चतुर्वेदी, अग्निवेश, रामू गुप्त, हरी शंकर गुप्ता,नीलम सोनी उपेन्द्र गुर्जर सुशील दूरबार (मिरकू महाराज) हरदोई, बृजेश निरंजन ,पवन तोमर, नीलम सोनी, हरिश्चंद्र सिरोठिया, अजय राठोर, शक्ति गहोई, रविंद्र हसनपुर, मनोज पालीवाल, उपेन्द्र गुर्जर, रामू गुप्ता, प्रेम वर्मा, जय नारायण साहू, हरिश्चंद्र तिवारी पूर्व अध्यक्ष क्रय विक्रय समिति बाबूजी चाँदनी, कृपाल होटल वाले शर्मा जी पिरौना आदि लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें