Latest News

गुरुवार, 7 मई 2020

महिला थानाध्यक्ष ने पेंटिंग से लोगों को जागरूक किया

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए जालौन से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
उरई (जालौन) जनपद में कोविड19 के प्रभाव को देखते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए महिला थानाध्यक्ष एवं महिला शक्ति टीम प्रभारी ने अनोखी पहल की है।
  आज दोपहर को शहर के प्रमुख एवं व्यस्ततम भगतसिंह चौराहे पर सड़क पर महिला थानाध्यक्ष नीलेश कुमारी एवं महिला शक्ति टीम प्रभारी उप निरीक्षक रानी गुप्ता ने अपने सहयोगी स्टाफ के साथ मिलकर पेंटिंग के माध्यम से जनता को संदेश एवं जागरूक किया। उनके द्वारा सड़क पर उकेरी गई पेंटिंग में बताया गया है कि यह कोरोनावायरस कितना ख़तरनाक है। इसका वचाव एक मात्र आपस में डिस्टेंस एवं साफ-सफाई रखते हुए घर में रहना है। इस पेंटिंग को लेकर शहर वासियों में जागरूकता आना स्वभाविक है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision