रिपोर्टिंग राजन बाजपेई पत्रकार
पाली(हरदोई) लॉक डाउन में गोकशी कर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देने का जो काम किया था।उसमें पुलिस ने दो दिन के अंदर सभी पांचो आरोपियों गोवध अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आपको बता दे कि पाली थाना पुलिस ने बीते दिनों गोकशी के एक अड्डे पर छापा मारा था, यहां से पुलिस को बड़ी मात्रा में गोमांस व गोकशी में प्रयुक्त उपकरण वरामद हुए थे। थानाध्यक्ष डीपी सिंह ने बताया कि इस मामले में अपराध संख्या 59/2020 धारा 3/5/8 गोबध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पांच अभियुक्त फरार चल रहे थे। थानाध्यक्ष श्री सिंह के मुताबिक गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नगर के मोहल्ला शेखसराय से नन्हे उर्फ रिज़वान पुत्र नबीउल्ला, सफीक पुत्र सफीउल्ला एवं शिबू कुरैशी पुत्र रशीद कुरैशी मोहल्ला शेखसराय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन सभी को जेल भेज दिया हैं, थानाध्यक्ष ने बताया कि इसी मामले में बांछित दो अन्य अभियुक्तों आरिफ उर्फ़ साबिर पुत्र इश्तियाक, राजू पुत्र नबीउल्ला को भी गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें