Latest News

मंगलवार, 5 मई 2020

पत्नी के वियोग में पति फांसी पर लटका

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट

उरई (जालौन) जनपद के आटा थाना क्षेत्र के गांव संदी में एक युवक ने पत्नी के मायके से न आने के कारण फांसी लगाकर जान दे दी।
 जानकारी के अनुसार आटा थाना क्षेत्र के ग्राम सन्दी में मंगल सिंह पुत्र लालता पाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
  बताया जाता है कि संदी निवासी लालता पाल का छत्तीस वर्षीय युवक मंगल सिंह ने इसलिए अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी कि उसकी पत्नी पिछले कुछ महीने से मायके से नहीं आ रही थी। पुलिस ने बताया कि यह घटना दो तीन दिन पूर्व की है क्यों कि उसका शव सड़ गया था । पड़ोसियों ने दुर्गन्ध आने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए उरई भेजा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision