Latest News

मंगलवार, 5 मई 2020

बाहर से आए ब्यक्ति आने के बाद मेडिकल जांच अवश्य कराएं। जिलाधिकारी

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट


उरई (जालौन)जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं लागू लाकडाउन के संबंध में विकास भवन सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि जो लोग अन्य प्रदेशों से जनपद में आ रहे है और वे लोग जो हमारी टीम के सामने मेडिकल टेस्ट व कोरेन्टाइन के लिये उपस्थित नही हो रहे हैं ऐसे लोगो को आगाह किया जाता है कि यदि किसी माध्यम से यह सूचना मिलती है कि अमुख व्यक्ति हमारे गांव में आये है और इन्होने प्रशासन को सूचना नही दी है और कई दिनों से अपने गांव में इधर-उधर घूम रहे है। इनकी सूचना मिलने पर इनके विरूद्व एपीडेमी एक्ट की धारा 51 से 60 व धारा 188 के तहत पंजीकृत किया जायेगा तथा यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि सरकार द्वारा उन्हे कोई सहायता प्रदान नही की जायेगी। उन्होने यह भी कहा कि यदि जो लोग जनपद में प्रवेश करते है वे टीम के सामने मेडिकल टेस्ट व कोरेन्टाइन में उपस्थित हुये है उन्हे सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जायेगी। उन्होने समस्त निगरानी समितियों के संबंध में बताया कि सरकार द्वारा उन्हे अधिकृत किया गया है कि वे अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले व्यक्तियों जो अन्य प्रदेश से आये है उसकी सूचना संबंधित अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, खण्ड विकास अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी को उपलब्ध कराये। उन्होने यह भी कहा कि यदि किसी अन्य माध्यम से संज्ञान में आता है कि अमुख व्यक्ति इस मुहल्ले, गांव या क्षेत्र में आया हुआ है और निगरानी समिति द्वारा इसकी जानकारी नही दी जाती है तो उनके विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जायेगी। 
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 सतीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अवधेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अल्पना बरतारिया, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision