पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
पुलिस
उरई ।सुबह खुलने के बाद बन्द हुये शराब के ठेके शाम 4 बजे से फिर शुरू कर दिये गये। आबकारी विभाग ने इसकी पुष्टि की है। हांलाकि शहर में तीन ही स्थानों पर ठेका संचालन की अनुमति मिली है। इनमें उमरारखेड़ा में देशी शराब, अंग्रेजी शराब और बीयर का ठेका, फैक्ट्री एरिया में अंग्रेजी शराब का ठेका और बघौरा में बीयर का ठेका शामिल है। शहर के ये तीनो क्षेत्र हाॅट स्पाॅट से बाहर है। गौरतलब है कि सुबह 10 बजे ठेका खुलते ही जिले भर में शराब की दुकानों पर भीड़ टूट पड़ी थी। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उडते देख प्रशासन सकते में आ गया और आनन फानन पूरे जिले में ठेके बन्द करा दिये गये। दोपहर बाद जिला आपदा प्रबन्ध समिति की बैठक में उरई के हॅाट स्पाट एरिया को छोड़कर आज ही शाम 4 बजे से सारे ठेके पुलिस के कड़े नियन्त्रण में खोलने के आदेश जारी कर दिये गये। पुलिस अधीक्षक ने इसे देखते हुए हर ठेके पर पुलिस के व्यापक बंदोबस्त के आदेश जारी कर दिये है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें