Latest News

गुरुवार, 14 मई 2020

कालपी के वन रेंजर राकेश सचान बने नवांतुक रेंजर ने दायित्व सम्भाल कर गिनाई प्राथमिकताये

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
       
उरई (जालौन) वन क्षेत्राधिकारी (रेंजर) कालपी के पद पर राकेश सचान ने पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कहा कि शासन की नीतियों के अनुरूप  6 लाख वृक्षों की पौध तैयार कराना  प्राथमिकता रहेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कई वर्षों से वन क्षेत्राधिकारी कालपी रहे राकेश सक्सेना सेवानिवृत्त हो गए हैं। डिप्टी रेंजर राकेश सचान को प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी का पद सौंपा गया है।
वन क्षेत्राधिकारी सचान ने बताया कि
वन विभाग ने पिछले साल की तुलना में इस वर्ष दुगना लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस वर्ष 6 लाख छायादार तथा फलदार वृक्षों की पौध तैयार की जायेगी। 
उन्होंने कहा कि  वनराजि क्षेत्र कालपी के परिसर में स्थापित व्यास पौधशाला में वर्ष 2019 में तीन लाख तीस हजार वृक्षों की पौध तैयार की गई थी।उन्होंने बताया कि व्यास पौधशाला के परिसर के अंदर एक नई नर्सरी डेढ़ एकड़  में तैयार की गई हैं। पिछले वर्ष जहाँ तीन लाख तीस हजार पौध तैयार कराये गये थे। इस वर्ष विभाग ने लक्ष्य दुगना कर दिया है। जिसमें 6 लाख से अधिक पौध तैयार की जायेंगी। जिसमे शीशम, नीम, आंवला, कंजी आदि की पौध शामिल है।नवांतुक रेंजर ने पौधशालाओं मे पौध तैयार कराना पहली प्राथमिकता रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision