Latest News

गुरुवार, 21 मई 2020

बुजुर्ग महिला की मदद कर पुलिस ने दिखाई मानवता


पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट


जालौन। जालौन पुलिस का दिखा मानवीय चेहरा। गरीब असहाय बुजुर्ग महिला की मदद को आगे आये चौकी प्रभारी। सड़क के किनारे बैठी दर्द से रो रही बुजुर्ग महिला की मदद कर उसे उनके घर वालो को सौंपकर परिवारीजनों को दी सख्त हिदायत। 
नगर क्षेत्र में मुरली मनोहर मुहल्ले में सड़क के किनारे एक बुजुर्ग महिला काफी देर से बैठी रो रही थी। जिसकी सूचना मुहल्लेवासियों ने चौकी प्रभारी संजीव कुमार दीक्षित को दी। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने दर्द से कहार रही बुजुर्ग महिला को तत्काल नजदीकी चिकित्सक डॉ एन ए खान से उपचार दिलवाया और इसके बाद बुजुर्ग महिला से पूछताछ कर उनके परिजनों को बुलाया और परिवारीजनों को सख्त लहजे में कहा कि आपको अपने बुजुर्ग की सेवा करनी चाहिये। इनकी सेवा कीजिये और इनका ध्यान रखें। बुजुर्ग महिला के मुताबिक उसके दो बच्चे हैं लेकिन जायदाद लेने के बाद कोई उसकी सेवा नहीं करते हैं और घर में घुसने नहीं देते हैं।
फिलहाल कस्बा चौकी प्रभारी संजीव कुमार दीक्षित की इस नेकदिली की मुहल्ले के अलावा काफी जगह प्रशंसा हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision