Latest News

शुक्रवार, 29 मई 2020

मार्बल व्यापारियों ने की " काढ़ा पर चर्चा "


 कानपुर मार्बल व्यापारी सेवा समिति के तत्वाधान में किदवई नगर में मार्बल व्यापारियों ने शारीरिक संरचना को मजबूती प्रदान करने हेतु काढ़े का वितरण किया । वितरण के दौरान व्यापारियों ने लॉक डाउन से उत्पन्न समस्याओं पर भी चिंतन किया । व्यापारियों को अर्थव्यवस्था से जुड़ी विभिन्न समस्याएं हैं, जिन समस्याओं को प्रदेश सरकार संज्ञान में लेते हुए दूर करने का प्रयास भी कर रही है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ाई लंबी है और इसका डटकर सामना करना पड़ेगा तभी देश की हमारी अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ेगी । भाजपा नेता अंकित अग्रवाल ने बताया उत्तर प्रदेश में गठित व्यापारी कल्याण बोर्ड के माध्यम से विभिन्न जनपदों के व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है एवं बैंकिंग प्रक्रिया के अंतर्गत ऋणों से आने वाली समस्याओं को भी संकलित करके कार्य वाही सुनिश्चित की जा रही है ।  किसी भी त्रासदी से निकलने में थोड़ा समय लगता है, परंतु व्यापारियों के अंदर आत्मनिर्भरता का भी संचार होता है । संस्था के अध्यक्ष पवन  गौड़ ने बताया व्यापारियों एवं कर्मचारियों की शारीरिक संरचना को भी मजबूती संस्था के पदाधिकारियों के द्वारा निरंतर दी जा रही है। यदि किसी कर्मचारी को अपने जीवन यापन हेतु किसी भी वस्तु की आवश्यकता होती है, उसे संस्था के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है । चर्चा में मुख्य रूप से अंकित अग्रवाल , पवन गौड़, अशोक शुक्ला, प्रखर शुक्ला , हिमांशु गुप्ता, आशुतोष दीक्षित,सौरभ अग्रवाल ,सौरभ गौड़, श्याम गौड़, कमलेंद्र सिंह शिवांशु गुप्ता, दीपक गुप्ता सौरभ कनौजिया, अनिल मिश्रा ,अजीत मिश्रा आदि उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision