Latest News

शुक्रवार, 29 मई 2020

बच्चों के विवाद को परिजनों ने बनाया मुद्दा पथराव के साथ चले लाठी डंडे में कई घायल#Public Statement


पाली हरदोई । बच्चों के मामूली झगड़े में दो पक्षों के बीच पथराव व हिंसक झड़प।एक की हालत नाजुक कई घायल।पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट।

विवाद में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए, इनमें से एक की गम्भीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया हैं। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं। घटना की जानकारी पाकर सीओ शाहाबाद उमाशंकर सिंह भी मौके पर पहुंचे । 

पाली नगर के मोहल्ला बाजार निवासी सुधीर गुप्ता पुत्र स्व0 श्रीकृष्ण व ताज मोहम्मद पुत्र मोहम्मद शफी के परिवार के बीच गुरुवार की देर शाम विवाद हो गया। सुधीर गुप्ता का आरोप हैं कि उनका पुत्र हर्ष घर के पास में लगे नल पर नहा रहा था तभी आरोपी ताज मोहम्मद के बेटे ने हर्ष से विवाद शुरू कर दिया। सुधीर के मुताबिक जब उसने मना किया तो आरोपी ताज मोहम्मद, चांद मोहम्मद, एहसान, बादशाह व मुशीर ने लाठी-डंडो व धारदार हथियार से उसके घर पर हमला कर दिया। जिससे उसकी पत्नी कुसुमा, पुत्र मोहित व शोभित घायल हो गए। जिसमें शोभित की हालत गम्भीर हैं । 

वहीं ताज मोहम्मद का आरोप हैं कि सुधीर के बेटे हर्ष द्वारा उसके बेटे को गालीगलौज करने पर वह सुधीर के घर उलहना देने व शिकायत करने गया था, जहां सुधीर व उनके तीनों बेटों शोभित, रोहित व मोहित ने उसे पकड़ कर घर के अंदर खींच कर उसके साथ मारपीट की और बंधक बना लिया, जब उसके परिजन उसे छुड़ाने आये तो उन पर भी ईंट पत्थर से हमला कर दिया। जिसमें उसकी पत्नी साजनी बेगम, भतीजे अमन पुत्र एहसान व पुत्र सरताज को गम्भीर चोट आई । फिलहाल अमन को गम्भीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया गया। 

वहीं मामले की गम्भीरता को देखते हुए दोनों पक्षों के घरों के बाहर रात भर पुलिसकर्मी तैनात रहे । सीओ शाहाबाद उमाशंकर सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थित का जायजा लिया । सुधीर की तहरीर पर पांच लोगों एवं ताज मोहम्मद की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं । कार्यवाहक थानाध्यक्ष अबरार हुसैन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं। वहीं शुक्रवार की दोपहर बाद एएसपी त्रिगुन विशेन ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया तथा पाली पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision