Latest News

शनिवार, 13 जून 2020

पुलिस ने हत्या में वांछित पच्चीस हजार का इनामी अभियुक्त अवैध असलहा सहित गिरफ्तार

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।

 उरई (जालौन) पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आटा पुलिस ने हत्या में वांछित पच्चीस हजार रूपए का इनामी अभियुक्त को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है।
  विवरण में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि ग्राम हांसा थाना कदौरा में पिछले छह फरवरी को रामप्रसाद अहिरवार की उसी गांव के महिपाल पुत्र संतराम ने कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें मृतक के पुत्र ने कदौरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 
 पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के निर्देशन में सीओ कालपी राहुल पांडेय के नेतृत्व में आटा थाना प्रभारी निरीक्षक जे पी पाल तथा सर्विलांस सेल को घटना के अनावरण के लिए लगाया गया था। आज उपरोक्त टीम हत्यारोपी की तलाश में घूम रही थी कि सुरागरसी की सूचना पर आटा में इटौरा रोड पर पुलिया के पास से अभियुक्त महिपाल पुत्र संतराम अवैध असलहा के साथ  गिरफतार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त महिपाल की निशानदेही पर गांव हांसा में मरघट में बनी बांस की कोठी से आलाकतल कुल्हाड़ी बरामद कर ली।
  गिरफ्तार अभियुक्त महिपाल ने पुलिस को बताया कि मैं और मेरा साथी धर्मेंद्र उर्फ करिया ने मिलकर रामप्रसाद की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी क्यों कि मुझे धर्मेन्द्र ने बताया था कि गौरव द्विवेदी मेरी पत्नी को बुरी नजर से देखता था। हम लोग गौरव को मारने के लिए बगिया में गए थे किन्तु गौरव नहीं मिला तो हम लोगों ने वहां पर क्रोध में बाग के पेड़ों को काट डाला। और हमारी सभी बातें रामप्रसाद ने सुन ली थी इसलिए हम दोनों ने रामप्रसाद की हत्या कर दी, धर्मेंद्र पुलिस द्वारा पहले ही पकड़ा जा चुका है।
  गिरफ्तारी करने वाली टीम में आटा थाना प्रभारी निरीक्षक जे पी पाल, निरीक्षक सर्विलांस रूप कृष्ण त्रिपाठी,उप निरीक्षक राम बीर सिंह, प्रदीप कुमार,हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश सहित अन्य कांस्टेबल शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision