Latest News

बुधवार, 10 जून 2020

श्वेफता शुक्ला की स्मृति में रक्तदान शिविर, 20 लोगों दिया खून

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।


उरई । श्रीमती श्वेता शुक्ला की तृतीय स्मृति दिवस पर मुस्कान हॉस्पिटल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 20 लोगों ने रक्तदान कर समाज सेवा की भावना को अपने इरादों से और मजबूत किया। ब्लड डोनेट करने वाले सभी लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गयाl 
स्मृति शिविर का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार ने किया। रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि समाज की सेवा के लिए किया जाने वाला हर कार्य अनुकरणीय होता है। अब तो यह ऐसा वक्त है जब देश को मजबूती देने को सामाजिक सहयोग की बहुत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सहयोग और उदारता से ही समाज सशक्त बनता है। इस दौरान जिला चिकित्सालय की रक्त कोष टीम के प्रभारी डा. अरविंद के नेतृत्व में टीम ने 20 लोगों का सामान्य परीक्षण कर उनका रक्त एकत्रित किया। रक्त दान करने वालों में प्रमुख रूप से डा. अंकुर शुक्ला, डॉ. कुमारेन्द्र सेंगर, डॉ. मममता स्वर्णकार गुप्ता, ज्योत्सना आनन्द, अनुराग, राकेश उपाध्याय, ,आशीष मिश्रा चमारी, शिव सिंह सेंगर, विजय तिवारी, अंकित दीक्षित ,उत्तम सिंह राजावत, विशाल सिंह,विप्लव राजपूत,आनंद मिश्रा,अंकित गौतम उज्ज्वल वर्मा रहे। इस अवसर पर श्रीमती श्वेता शुक्ला को सभी की ओर से श्रद्धान्जलि भी दी गई।   इस दौरान देवेंद्र शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार केपी सिंह, अनिल शर्मा, संजय श्रीवास्तव, प्राचार्या डॉ. अमिता सिंह, डा. श्रीकांत तिवारी,डा. सुनित सचान, डा. सुजान सिंह डा. बृजेन्द्र दुबे ,डा. सौरभ गुप्ता,डा. मनीष पुरवार, डा. वासुदेव,डॉ रेहान सिद्दीकी, मिर्जा साबिर बेग , रोहित विनायक, विवेक नीखरा, संजय पाठक , अनूप भारद्वाज के अलावा रक्त कोष टीम के सदस्य कृष्ण कन्हैया, राकेश साहू, नितिशा, निधि आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision