Latest News

शुक्रवार, 19 जून 2020

सोच फ़ाउंडेशन ने गाँवो मे बाँटा मास्क सेनिटाइजर व भोजन सामग्री#Public Statement



पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।उरई । सोच फ़ाउंडेशन उरई टीम ने आज उरई टीम ने गाँव गाँव जाकर व जरूरत मंदो में भोजन सामग्री मास्क एवं सेनिटाइजर का वितरण किया! सोच टीम के जिला कॉर्डिनेटर अलोक रायकवार ने बताया की हमारे संस्था के सारे सदस्यों के साथ मिलकर ऐट व उसके आस -पास एरिया में व उरई स्टेशन पर  जरूरत मंद लोगो को व उरई स्टेशन पर बच्चो व गरीवों को खाने के पैकेट व मास्क वितरित किये व  आरोग्य सेतु ऐप की जानकारी भी दी और अपने मोबाइल में डाउनलोड करने की अपील की और कोरोना को हराने में सरकार की मदद करे,इसकी व्यवस्था सोच उरई के  जिला कोर्डिंनेटर अलोक जी द्वारा की गयी इसमें  प्रमुख जीतू शुक्ला व सोच फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य दीपक राठौड़, दीपक बाथम, राजेश कुमार गौतम,दीपक मनी, सागर शिवहरे, शिवम सोनी,गौरब विश्वकर्मा ,महेन्द्र प्रताप, अभनेय रायकवार,संजय विश्वकर्मा जी, प्रभाकर भारत पैथोलॉजी और सरकारी अस्पताल में कार्यरत डॉ राजा भैया जी ने भी सहयोग किया, सोच फ़ाउंडेशन आप सभी से अपील करता है कृपया सहयोग करे आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision