Latest News

बुधवार, 10 जून 2020

स्टूडेंट सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री को सौप ज्ञापन

दिनाँक-10/6/2020

पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से वर्तिका सिंह की रिपोर्ट

स्टूडेंट सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष करार हुसैन के आदेश अनुसार 5 जिलो में स्टूडेंट सेवा समिति द्वारा मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन पहुँचाया जैसा कि स्व- अवगत है कि कोरोना महामारी के चलते पूरे देश, प्रदेश में केद्र सरकार द्वारा पूर्ण 
लोक डाउन लागू किया गया है व सभी उधोग, उपक्रमो को पूरी तरह बंद रखा गया है वही प्रदेश के विद्यालयों व कॉलेजो
को भी मार्च से ही बंद करने के आदेश जारी है। ऐसी कठिन परिस्थितियो में रोजगार के सभी उपक्रम बन्द होने के 
कारण प्रदेश के निजी व सरकारी विद्यालयों में अध्धयन करने वाले विद्याधर्थयों के अािभभावको की आर्थिक स्थिति 
असन्तुलित हो चुकी है व ऐसी परिस्थितियो में बच्चों की फीस का इंतेजाम करना अभिभावकों के लिए चिन्ता का विषय
बना हुआ है हालाकि कुछ विधालयो ने ऑन लाईन कक्षायें चलाने की बात की है किंतु लोक डाउन के चलतेे रोजगार का 
कोई जरिया न होने के कारण ऐसी स्थिति में विधालय की फीस भर पाना संभव नही होगा। इस ािलए हम स्टूडेंट सेवा समिति 
समाज के जिम्मेदार नागरिक होते हुए आम जनता की और से आपसे प्रार्थना करते है कि जन कल्याण हेतु कोरोना महामारी 
के इस कठिन समय मे निम्न बिदंओ को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के नागरिकों की सहायता करे।
1. प्रदेश के सभी विद्यालयों व कॉलेजों की 3 महीने की फीस पूर्णतयः माफ हो।
2. विधालयो द्वारा अतिरिक्त सभी प्रकार के शुल्क जैसे- खेल,कम्प्यूटर, बिल्डिंग, वार्शिक व नए दाखलों पर लगने वाले 
शुल्क पूरी तरह समाप्त किये जाये।
3. कॉलेजो में पढ़ रहे विद्याथियों को बची हुई फीस को जमा करने हेतु ढील दी जाये। व इस बीच  हो रहे परीक्षा में ऐसे 
बच्चों को बैठने से न रोका जाये।
4. छात्रों की स्कॉलरशिप व शुल्क प्रतिपूर्ति में तेजी की जाए ताकि विद्याध्थियों को भी अतिरिक्त सहायता मिल पाए।
5. शिक्षा का अधिकार कानून के तहत पढ़ रहे छात्रों व अनुसूचित जाति व जनजाति व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की 
6 महीने की फीस पूर्णतयः माफ की जानी चाहिये।
उपरोक्त बिदंओु  पर विचार करे।
जिसमे स्टूडेंट सेवा समिति के पदाधिकारी करार हुसैन राष्ट्रीय अध्यक्ष, फ़िरोज़ सैफ़ी प्रदेश प्रचार मंत्री, परवेज़ सिद्दीकी शहर उपसचिव, दाऊद मेवाती शामिल रहे।ओर हरियाणा में नदीम अहमद और फरीदा ने ज्ञापन दिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision