पाली, हरदोई । पाली पत्रकार क्लब की ओर से गुरुवार को कोरोना योद्धाओं को माला पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया हैं। इस दौरान इन कोरोना वैरियर्स के देश और समाज के प्रति किये गए योगदान को याद किया गया।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से एक-दो देश नहीं बल्कि समूची दुनिया त्रस्त हैं । हरदोई में भी कोरोना का कहर जारी है। जिले में अब तक 142 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है जबकि 50 लोग कोरोना से जंग जीतकर घरों को जा चुके है। कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न करके अपनी सेवाएं देने वाले पुलिस, स्वास्थ्य, व नगर विकास विभाग के लोगों को गुरुवार को पाली पत्रकार क्लव द्वारा सम्मानित किया गया। पाली नगर के वरिष्ठ पत्रकार विनोद मिश्रा ने बताया कि सीओ शाहाबाद उमाशंकर सिंह, थानाध्यक्ष पाली डीपी सिंह, ईओ नगर पंचायत अवनीश कुमार शुक्ला को पत्रकारों की ओर से पत्रकार क्लव द्वारा सम्मानित किया गया हैं। इस दौरान कोरोना योद्धाओं को माला पहनाकर और उन्हें सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। श्री मिश्रा ने बताया कि कोरोना काल में अपनी ड्यूटी के साथ साथ जरूरतमंद लोगों की मदद करने वाले यह सभी वास्तव में रियल हीरो हैं। इस अवसर पर अनुराग गुप्ता, गुड्डा दीक्षित, अंकुश गुप्ता आदि पत्रकार व गुलजार खां मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें