पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
उरई । बुन्देखण्ड एक्सप्रेस वे निर्माण के नाम पर कानून की धज्जियां उड़ाकर कार्य करने पर प्रशासन ने जांच शुरू की , भाजपा ने भी कार्यवाही कराने के संकेत दिये , जनपद जालौन को विकास के पथ पर ले जाने के लिये देश के प्रधानमंत्री नरेद मोदी और प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेकड़ो करोड़ की लागत से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य तुफानी गति से प्रारम्भ किया गया है लेकिन जिस प्रकार से दबंग ठेकेदारों द्वारा स्थानीय छूट भैय्या लोगो को काम देकर मिट्टी ख़ुदवाकर सड़क निमार्ण में कानून की धज्जियां उड़ाकर खोदी जाने की शिकायत पर उपजिलाधिकारी जालौन के आदेश पर तहसीलदार बलराम गुप्ता ने ग्राम खनूआ में मिट्टी खुदाई स्थल की जांच की जहा कई तुरटीया मिली । इसके अलावा जिस प्रकार से बुंदेलखंड निर्माण कराने बाले ठेकेदार जिस स्थान से भी मिट्टी उठा रहे हैं ओवरलोडिंग के कारण गांव गांव की सड़के ध्वस्त करने के साथ ओवरलोड़ मोरम गिट्टी के ट्रको के कारण जनपद जालौन की सड़कें टूट टूट कर बिखर रही है जिस पर भाजपा में भी नाराजगी लगातार देखी जा रही हैं। लेकिन अब ग्रामीणों की निरन्त मिल रही शिकायतों के बाद भाजपा गेर कानून तरीके से निर्माण करने बालो के विरुद्ध कार्यवाही का मन बनाती नजर आ रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें