Latest News

शुक्रवार, 12 जून 2020

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के लिए मंडलायुक्त से की शिकायतमंडलायुक्त ने दिए जांच के आदेश

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।




उरई(जालौन)। डकोर ब्लाक के ग्राम सेंवढ़ी में लाखो रुपये की खलिहान की सरकारी जमीन पर ग्राम प्रधान द्वारा कब्जा कर मकान बनाए जाने की शिकायत विकलांग ने की।उरई तहसील के ग्राम सेंवढ़ी के दर्जनों ग्रामीणों ने आज डकोर ब्लाक में झांसी मंडलायुक्त की समीक्षा के दौरान प्रधान द्वारा कब्जे की शिकायत की ग्रामीणों ने बताया की ग्राम सेंवढ़ी के ग्राम प्रधान खेत खलिहान की जमीन जिसपर गांव के लोग खलिहान रखते है गाटा संख्या 14 ,11,जो कि सामान्य आवादी की जमीन है।उस पर दबंगई से कब्जा किये है व मकान निर्माण करा रहे है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान अपने अधिकारों का गलत उपयोग कर वन विभाग की भूमि बरुआ नुनवई से बालू खनन भी करवा रहा है,उन्होंने मंडलायुक्त से जमीन पर कब्जा हटवाने की गुहार लगाई।इस दौरान श्याम विहारी,शंकर,संजय कुमार आदि ने मंडलायुक्त को शिकायती पत्र सौंपा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision