दिनाँक - 20/06/2020
पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट
यू पी मे नही रुक रहा हत्याओं का सिलसिला पुलिस के आगे बेखौफ बदमाश,कल उन्नाव को आज कानपुर मे बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर की हत्या, कल ऐसे ही उन्नाव मे दिन दहाड़े पत्रकार को गोली मार कर की गई हत्या तो आज कानपुर मे भी गोली मार कर की गई हत्या मामला कानपुर के चकेरी के जाजमऊ इलाके है जहां पर आज कुछ घंटों पहले ही कुछ अज्ञात बदमाशों ने बसपा नेता व प्रापर्टी डीलर *पिन्टू सेंगर* के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग से आसपास की इलाके मे सनसनी फैल गई हड़कंप मच गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुच कर घायल पिन्टू सेंगर को रिजेन्सी अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया मौके पर घटना स्थल पर पहुचा पूरा प्रशासन व नवआगन्तुक एसएसपी दिनेश पी मामले को संज्ञान मे लेकर जाँच व खोजबीन शुरूकर दी व आसपास के सभी cctv कैमरे देखे जा रहे है ताकि घटना को लेकर कोई सुराग मिले घटना स्थल पर पुलिस को 9 एमएम के कारतूस बरामद हुए आपको बताते चलें कि ये वही पिन्टू सेंगर है जो बसपा सुप्रीमों मायावती को चांद मे जमीन देने के मामले मे बहुचर्चित हुए थे जिसकी आज बदमाशों मे दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें