Latest News

रविवार, 7 जून 2020

धार्मिक स्थलों को खोलने को लेकर अधिकारियों ने गाइडलाइंस बताई

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।

माधौगढ़ (जालौन) कोतवाली माधौगढ़ में आज उपजिलाधिकारी सालिकराम  ओर क्षेत्र अधिकारी संजय शर्मा की अध्यक्षता हुई  पीस कमेटी की मीटिंग
सरकार के आदेश अनुसार आठ जून को मंदिर मस्जिद को खुलने के आदेश सरकार के दौरा दिए गए थे जिसके संदर्भ में जिलाधिकारी के दौरा नए मन्दिर खुलने के नए आदेश दिए जिसमे इस प्रकार है  एक बार मे सिर्फ पांच लोग ही मंदिर में जा सकेंगे  मंदिर के दरवाजे में सेनेटाइजर की व्यवस्था होनी चाहिए हर मंदिर मस्जिद में थर्मल सकैनिंग होनी चाहिये जिसका तापमान अधिक हो उसको मंदिर में नही जाने दिया जाए लाइन भी लगी है तो उनको बीच मे छह फुट की दूरी हो मंदिर मस्जिद में कोई भी दरी नही बिझेगी  मंदिर मस्जिद में कोई भी प्रसाद और पवित्र जल का वितरण नही होगा न ही कोई मूर्ति को छुएगा कि सभी लोग मास्क लगाए 
क्षेत्र अधिकारी  संजय शर्मा ने कहा सभी लोग  मास्क लागए प्रशासन को देख कर सभी लोग मास्क लगा लेते  ये आप की हित मे है अपनी सुरक्षा करे 
कोतवाल सुनील कुमार ने कहा जिस भी मंदिर मस्जिद में लापरवाही होगी तो मंदिर मस्जिद के प्रमुख के ख़िलाप कारवाही होगी नए नियमो को मंदिर मस्जिद की दिवालो पर चिपका दिया जाएगा वहा पर उपस्थित रहे नगर पंचायत अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता विधायक प्रितिनिध महेश  मस्जिद के मौलवी  बड़ी माता मंदिर के पुजारी चितौरा प्रधान  कौशलेंद्र सिंह वीरू तोमर अमर सिंह मास्टर एवं पत्रकार लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision