Latest News

रविवार, 7 जून 2020

जनपद में कोरोना वायरस ने अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी पैर पसारे

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।



उरई (जालौन) जिला प्रशासन नेअवगत कराया है कि ग्राम गढिया के एक व्यक्ति झाँसी में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये थे, जिनकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में उनकी पत्नी, माधौगढ़ तहसील के ग्राम सोनेपुरा के एक व्यक्ति एवं ग्राम धर्मपुरा के दो व्यक्ति की रिपोर्ट कोराना पाॅजिटिव आयी है। साथ ही ग्राम धमनी विकास खण्ड डकोर में दिल्ली से आये हुये दम्पति(पति-पत्नि) का सेम्पल दिनांक 03.06.2020 को लिया गया था, जिनकी भी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है। साथ ही एक व्यक्ति नगर पंचायत कदौरा में आन्ध्र प्रदेश से आया था, जिसका भी सेम्पल दिनांक 03.06.2020 को लिया गया, जिनकी भी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है। इसी प्रकार कालपी में कोरोना संक्रमित महिला के संपर्क में आने वाले मिर्जा मंडी निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी कोरोना पाजटिव पायी गई है। इस प्रकार आज जनपद में कुल 08 केस नये आये है। अब जनपद में कोरोना पाॅजिटिव की कुल संख्या 58 हो गयी है। अब जनपद में कोरोना के एक्टिव केस की कुल संख्या 13 है। इसी प्रकार गत दिवस जनपद में पांच नए पाजिटिव केस पाए गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision