Latest News

सोमवार, 29 जून 2020

केंद्रीय मंत्री द्वारा किया गया सांस्कृतिक सद्भाव मंडप का शिलान्यास#Public Statement


पब्लिक स्टेट मेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट दिनाँक - 29 /06/2020 केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज रामपुर, यूपी में कहा कि आत्म निर्भर भारत ही “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की गारंटी है।श्री नकवी ने नुमाइश ग्राउंड में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) के तहत 92 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले बहुउदेशीय “सांस्कृतिक सद्भाव मंडप” का शिलान्यास किया। इस “सांस्कृतिक सद्भाव मंडप” में कौशल विकास की ट्रेनिंग, विभिन्न आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियां, कोचिंग, कोरोना जैसी आपदा में लोगों को राहत देने की व्यवस्था एवं खेल-कूद की गतिविधियां हो सकेंगी।इस अवसर पर श्री नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार “समावेशी-सर्वस्पर्शी विकास” के संकल्प से सराबोर सरकार है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision