पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज उन्नाव: योगी प्रदेश मे नहीं थम रहा पत्रकारों की हत्या का सिलसिला,पुलिस की लापरवाही के कारण बदमाशों के हौसले हो रहे दिन प्रति दिन बुलंद,दिन दहाड़े बदमाशों ने बीच सड़क मे अंधाघुंघ फायरिंग करके की पत्रकार ही हत्या ताजा मामला यू पी के उन्नाव जिले के नगर कोतवाली के गंगाघाट स्थित सहजनी हाइवे का है।जहा पर बदमाशों ने सरेराह एक पत्रकार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
मृतक पत्रकार का नाम शुभममणि त्रिपाठी है जो कि कम्पू मेल अखबार मे सम्वाददाता के पद पर कार्यरत था,मृतक पत्रकार कुछ काम को लेकर सहजनी हाइवे से जा रहे थे चौराहे पर पहुंचते ही पीछे से पहुंचे बाइक सवार कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियों से उनको छलनी कर दिया और मौके से फरार हो गए।
दिनदहाड़े चौराहे पर हुई इस घटना से आसपास के इलाके मे हड़कंप मच गया मौके वारदात पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने पत्रकार को कानपुर के हैलट अस्पताल भेजवाया लेकिन तब तक अधिक गोली लगने के कारण उसकी मौत हो चुकी थी।मृतक शुभम मणि गंगाघाट का रहने वाला है व अभी 3,4 महिने पहले ही अपने दाम्पत्य जीवन मे प्रवेश किया था पर उसे क्या पता था कि पुलिस के लापरवाही वाही के कुछ दिनों बाद ही जान से हाथ धोना पड़ेगा.
जिले के सभी पत्रकारों मे रोष
बीते दिन शुक्रवार को यूपी के उन्नाव जिले मे दिन दहाड़े कुछ बाइक सवार बदमाशों द्वारा पत्रकार की अंधा घुंघहत्या मे यूपी के सभी जिले व कानपुर के पत्रकार संगठन आईरा(ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन) कानपुर प्रेस क्लब,कानपुर जर्नलिस्ट क्लब,कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब व जिले के सभी पत्रकार संगठनों मे काफी रोष व्याप्त है,
पुलिस का पत्रकारों के प्रति दुर्व्यवहार से जिले के पत्रकारों मे काफी आक्रोश भी है क्योंकि पुलिस की लापरवाही के कारण ऐसी वारदातों को अंजाम मिलता है दिन दहाड़े पत्रकार की हत्या को लेकर संगठनों ने बदमाशों के प्रति सरकार से सक्त से सक्त कार्य वाही की मांग की है व साथ ही पत्रकार के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें