Latest News

शुक्रवार, 19 जून 2020

कोटरा नगर पंचायत में सभासद नामित किए गए#Public Statement



पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट :उरई ।कस्बा कोटरा की नगर पंचायत में उरई एसडीएम सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा मंडल अध्यक्ष मंगल सिंह राजपूत नगर पंचायत भारतीय जनता पार्टी नॉमिनेट सभासद बनकर आए 3 सभासदों शपथ ग्रहण कराई।इसी बीच नगर पंचायत अध्यक्ष आसाराम अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी लोगों ने एसडीएम से कोटरा के बाजार के बारे में कहां सोमवार को कोटरा का बाजार बंद होता था उसी तरह सोमवार को बंद किया जाए और बाजार खुलने का आदेश सुबह 8:00 बजे से 6:00 बजे तक का कर दिया गया उरई एसडीएम  ने थाना प्रभारी आरके सिंह आदेश दिया आज से  कोटरा बाजार सोमवार को बंद रहेगा और सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision