बिधूना 3जून 2020 (वीरेन्द्र शर्मा के साथ गौरव सिंह की रिपोर्ट) कोतवाली बिधूना में तैनात महिला सिपाही ने शादी के कुछ दिनों बाद ही किसी कारणवश अवसाद में आकर दुपटटे से फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक सुनीति व अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी की। पुलिस अधीक्षक सुनीति ने कहा कि कुछ लिखित नोटस इत्यादि मिले हैं अभी आत्महत्या के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है महिला पुलिसकर्मी के परिजनों के आने बाद अन्य परिस्थितियों पर जाँच करने पर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
मंगलवार को कोतवाली बिधूना में तैनात 22 वर्षीय महिला पुलिसकर्मी शालू गिरि पत्नी राहुल गिरि कस्बे के भारतीय स्टेट बैंक के पीछे किशोरगंज मोहल्ले में अरूण कुशवाह के मकान में किराये पर रहती थी। शालू ने कमरा कुछ दिनों पूर्व ही किराये पर लिये थे। सुबह तडकेे कोतवाली में परिजनों का फोन आया कि शालू का विगत शाम से फोन नहीं लग रहा। जिस पर कोतवाली से पुलिसकर्मी को उसके किराये का निवास पर भेजा गया। जिस पर पुलिसकर्मी द्वारा शालू का शव पंखे से दुपटटे के फंदे पर लटकने की जानकारी मिली।
सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला, क्राइम इंस्पेक्टर निर्भय चन्द्र अन्य पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई साथ फाॅरेन्सिक टीम को सूचना दी गई। फाॅरेन्सिक टीम पहुंचने के बाद शालू के कमरे के दरवाजा तोडकर शव को पंखे से नीचे उतारा गया और घटना को लेकर साक्ष्य एकत्रित किये गये। मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक सुनीति व अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने भी घटना की जानकारी की। घटना की जानकारी महिला पुलिसकर्मी के परिजनों को भी दी गई। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें