Latest News

रविवार, 26 जुलाई 2020

राशन दुकानो मे गड़बड़ी वा अनियमितता पाए जाने पर हुई कार्यवाही

26 जुलाई 2020
कानपुर

जीत सिंह सेंगर 


दिनांक 26 जुलाई को कानपुर के शिवराजपुर ब्लॉक के बिकरू ग्राम, सखरेज ग्राम, दिलीपनगर, बसेन एवं भीटी गाँव की उचित दर दुकानों का निरीक्षण अपर आयुक्त खाद्य श्री सुनील कुमार वर्मा द्वारा डीसी  अमित मल्ल एवं डीएसओ  अखिलेश श्रीवास्तव के साथ किया गया। 

मौक़े पर उचित दर दुकान पर  लाभार्थियों एवं प्रवासी मज़दूरों को राशन वितरण करवाया गया।

बिकरू ग्राम की उचित दर दुकान में मिली अनियमितता के कारण दुकान को निलम्बित कर, आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के अंतर्गत FIR दर्ज कर इसके निरस्तीकरण की करवाई की जा रही है। 

वितरण हेतु ज़िम्मेदार नोडल अधिकारी एवं निगरानी समिति पर भी कारवाई प्रस्तावित है। वितरण में मिली अनियमितताओं के दृष्टिगत शिवराजपुर ब्लॉक के सप्लाई इन्स्पेक्टर  प्रशांत कुमार सिंह को खाद्य आयुक्त महोदय द्वारा पूर्व में ही निलम्बित किया जा चुका है।

फ़ील्ड निरीक्षण के पश्चात कानपुर
डीसी वा डीएसओ  एवं सप्लाई इंसपेक्टर्स के साथ बैठक कर बिकरू एवं उसके आस पास के ग्रामों की समस्त उचित दर दुकानों के राशन कार्डों के सत्यापन के निर्देश दिए गए।

 साथ ही अटैच की गई दुकानों को उसी ग्राम में वितरण करवाने, प्रवासी मज़दूरों को शत प्रतिशत वितरण करवाने, दुकानों में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक काँटों/ बाँटों का सत्यापन करवाने, आधार सीडिंग बढ़ाने तथा सोशल डिस्टन्सिंग एवं साबुन/
सेनेटाईजर  के साथ वितरण करवाने के भी दिशा निर्देश दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision