Latest News

मंगलवार, 28 जुलाई 2020

हौजरी हब लुधियाना में बाहरी राज्यो से आने वाले व्यापारियों की सुविधा हेतु विशेष ट्रेनों को चलवाने की उठी मांग


 पंकज गोविन्द, :लुधियाना हौजरी कारोबारियों के सीजन शुरू होने पर बाहरी राज्यो से आने वाले व्यापारियों के लुधियाना न पहुंच पाने के मामले को लेकर शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व् केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के दरवाजे पर दस्तक दे दी है।पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता के दिशा निर्देशों पर पंजाब प्रभारी चन्द्रकान्त चड्ढा के नेतृत्व में डीसी दफ्तर पहुंचे शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना के शिष्टमंडल द्वारा कोरोना वायरस की हिदायतों के साथ डीसी ऑफिस परिसर में पड़े बॉक्स में डालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व् केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के नाम मांगपत्र भेजा गया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व् केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को भेजे मांगपत्र की जानकारी देते हुए शिवसेना नेता चन्द्रकान्त चड्ढा ने बताया कि हौजरी के हब लुधियाना में सीजन शुरू होने के बावजूद बाहरी राज्यों से व्यापारी वर्ग ट्रेनें शुरू न होने के चलते लुधियाना नहीं पहुंच पा रहा है जिसके चलते हौजरी निर्माता व् कारोबारी बेहद चिंता में है।इसीलिए व्यापारी हितों की रक्षा के लिए वचनबद्ध शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व् केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल को मांगपत्र भेजकर मांग की गई है कि बाहरी राज्यों से लुधियाना आने वाले व्यापारियों के लिए जल्द से जल्द ट्रेनें चलवाकर हौजरी कारोबार पर छाए संकट के बादल को हटवाया जाए तांकि हौजरी कारोबारी बिना किसी चिंता के अपना कारोबार कर सके।चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि पिछले करीब चार महीनों से कोरोना के खिलाफ जंग में लॉकडाउन व् कर्फ्यू के दौरान व्यापारी वर्ग द्वारा अपना पूर्ण सहयोग दिया गया किन्तु सत्ताधारी सरकार,विपक्ष एवं किसी भी राजनीतिक दल द्वारा व्यापारी वर्ग के लिए कोई भी राहतकोष जारी करवाने हेतु पहलकदमी नहीं दिखाई जिसके कारण व्यापारी वर्ग में बेहद रोष है इसीलिए शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना केंद्र व् पंजाब सरकार से व्यापारी वर्ग के लिए विशेष राहत पैकेज जारी करने की भी मांग करती है।इस अवसर पर शिवसेना हिंदुस्तान के वरिष्ठ नेता दीपक अरोड़ा,व्यापार सेना के जिला प्रधान गौतम सूद,लीगल सेल प्रमुख एडवोकेट नितिन घंड,शहरी चेयरमैन अखिल कक्कड़ सदस्यगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision