Latest News

बुधवार, 29 जुलाई 2020

विश्वविद्यालय और यूनिसेफ के काउंसलर्स समाज को एक नई दिशा देंगे : डॉ सुधांशु राय



कानपुर (महेश प्रताप सिंह). कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप से जनमानस में नकारात्मकता का प्रभाव रोकने और लोगों को मोटिवेट करने हेतु बाल संरक्षण यूनिसेफ कानपुर मंडल द्वारा 'मेंटल हेल्थ एंड साइकोसोशल सपोर्ट एवं मोटिवेशन' टीम गठित की गई है जिसमें सीएसजेएम विश्वविद्यालय के चीफ काउंसलर एवं एनएसएस के नोडल अधिकारी डॉ सुधांशु राय संयोजक रहेंगे और यूनिसेफ की कोविड-19 स्टेट काउंसलर लखनऊ विश्वविद्यालय की डॉ रश्मि सोनी  एवं मेंटल हेल्थ काउंसलर लखनऊ विश्वविद्यालय की डॉ मानिनी श्रीवास्तव एवं कोविड-19 स्टेट काउंसलर क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ नेहा आनंद सदस्य रहेंगी।  समन्वयक अनिल द्विवेदी मंडलीय तकनीकी सलाहकार यूनिसेफ होंगे एवं उप निदेशक महिला कल्याण विभाग श्रुति शुक्ला का मार्गदर्शन रहेगा।  काउंसलिंग एवं मोटिवेशन की यह टीम मुस्कुराए कानपुर मूवमेंट के साथ जनपद स्तर पर काउंसलिंग का कार्य करेगी और कोई भी विभाग, व्यक्ति , युवा , व्यापारी, महिलाएं ,छात्र-छात्राएं इत्यादि इन काउंसलर्स एवं मोटीवेटर्स से निम्न विवरण अनुसार डॉ सुधांशु राय 8229173086 समय अपराहन 3:00 से 5:00 सोमवार से शनिवार, डॉक्टर रश्मि सोनी 9415063105 अपराहन 11:00 से 1:00 सोमवार से शनिवार, डॉक्टर मानिनी श्रीवास्तव 8004430853 समय 11:00 से 1:00 मंगलवार एवं शनिवार एवं डॉ नेहा आनंद 9005613442 से समय 4:30 बजे से 6:00 बजे तक मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार मे संपर्क कर सही मार्गदर्शन एवं काउंसलिंग करा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision