(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से जुनैद की रिपोर्ट)उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने अपने कानपुर कार्यालय पर विश्वकर्मा जयंती पर्व मनाया। भारतीय मजदूर संघ हमेशा से ही भारतीय संस्कृति के अनुरूप ही राष्ट्रीय दिवस मनाने का पक्षधर रहा है। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर भारतीय मजदूर संघ की जोनल रेलवे इकाई उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री आई पी एस चौहान ने कहा विश्वकर्मा भगवान के जीवन से राष्ट्र प्रेम की भावना एवं समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठा झलकती है। देवगुरु वृहस्पति के आग्रह पर विश्वकर्मा स्वयं अपने व्यभिचारी पुत्र वृत्रासुर के वध के लिए महर्षि दधीचि के अस्थि से वज्र का निर्माण करते हैं, जिस अस्त्र से इंद्र वृत्रासुर का वध करते हैं। केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य कुन्दन सिंह ने केंद्र सरकार से मांग की है कि विश्वकर्मा जयंती को राष्ट्रीय श्रम दिवस घोषित किया जाय, क्योंकि विश्व के अनेक देश अपनी अपनी संस्कृति के अनुरूप श्रम दिवस की तिथि का निर्धारण किये हैं ऐसे में भारत के लिए विश्वकर्मा जयंती के अलावे अन्य कोई दिन राष्ट्रीय श्रम दिवस के लिए उपयुक्त नहीं है। कानपुर जीएमसी यार्ड में स्थित यूएमआरकेएस कार्यालय पर प्रतिवर्ष विश्वकर्मा जयंती मनाया जाता है। आज के इस कार्यक्रम में ओम प्रकाश मिश्रा,मनोज कुमार झा, कुन्दन सिंह वीरू, मनोज यादव, राजेश कुमार, करण, किशोर बैरवा, सुजीत, निखिल भारती, कृष्णा पाल, सुनील यादव, अनिल यादव, राजेश मीणा, अंकुर वर्मा आदि उपस्थित रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें