पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से अभिषेक जायसवाल की रिपोर्ट। आज दिनांक 15/09/2020 पनकी थाना क्षेत्र के बी ब्लाक से तीन दिनों से लापता युवक को पनकी पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पनकी बी ब्लाक निवासी रानी ने बताया कि उनका बेटा आयूष (12) तीन दिन पहले नाराज होकर कही चला गया था। जिसकी गुमशुदगी पनकी थाने मे दर्ज कराई थी। जिसकी विवेचना एमआईजी चौकी इन्चार्ज विपिन कुमार बघेल को दी गयी थी। उसी विवेचना के क्रम मे एमआईजी चौकी इन्चार्ज विपिन कुमार बघेल ने खोजबीन कर लापता युवक को पनकी रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के इस कार्य को क्षेत्रीय जनता ने खूब सराहना की। बरामदगी करने वाली टीम मे पनकी थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, एमआईजी चौकी प्रभारी विपिन कुमार बघेल, हे0 का0 विमलेश, का0 टीकम सिंह शामिल रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें