(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से वर्तिका कुशवाहा की रिपोर्ट) पाली, हरदोई। पचदेवरा थाना क्षेत्र के घसा गांव में पत्नी ने प्रेमी के साथ लाठी डंडों से पीट पीटकर अपने पति की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है एवं आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया गया कि संतोष यादव(40) पुत्र लाखन अपने बहनोई प्रेमपाल निवासी अल्लाहगंज के यहाँ रहता था।बुधवार दोपहर वह अपने घर घसा गांव आया था। उसका पत्नी सुनीता से किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद पत्नी ने उसे भगा दिया। दोबारा जब वह घर आया तो सुनीता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर लाठी डंडों से पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी। मृतक संतोष यादव के तीन बच्चे हैं। एक पुत्र और दो पुत्री है। गांव वासियों के मुताबिक सुनीता के श्याम सिंह के साथ नाजायज संबंध है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें