(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 30/09/2020 बलिया उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में घटी घटना ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है, आज से आठ साल पहले देश जहां था, वहीं है। हाल ही में बालिका के साथ हुई हैवानियत के बाद लोगों ने फूलपुर की घटनाओं को याद किया और पूछा कि प्रदेश व देश की सरकारें रेप पीड़िताओं के साथ आखिर कब न्याय करेंगी।
14 सितम्बर 2020 को कुमारी सुबह खेतों में काम करने जा रही थी तभी रास्ते में चार युवक घात लगाकर खड़े थे और हैवानियत को अंजाम देने के लिए तैयार बैठे थे । 19 वर्षीय युवती ने चारों के चुंगल से बचने का भरपूर प्रयास किया लेकिन वह नाकामयाब रही, बदले में उसे अपनी जीभ से लेकर जिंदगी तक सब कुछ गवाना पड़ा।
चारों अपराधियों को हिरासत में ले लिया गया है लेकिन अभी तक किसी सख्त कार्रवाई की खबर नहीं आई है, सोशल मीडिया पर राजनीति से फिल्म इंडस्ट्री तक इस केस को लेकर चर्चा मे है, कंगना रनौत तक ने इस केस में अपनी प्रतिक्रिया दी है, सोशल मीडिया पर रूद्र शक्ति सेना राष्ट्रीय हिन्दूवादी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनमोल हिन्दू ने सोशल मीडिया पर हैश टैग ट्रेंड को समस्त देश वासियों को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने का आग्रह किया ताकि पीड़िता बहन को इन्साफ मिल और उन्होंने कहा कि आज यही समय है जब हम सभी Facebook और WhatsApp का सही उपयोग कर सकते हैं और अपने देश की बेटी को न्याय दिला सकते हैं ।
रुद्र शक्ति सेना राष्ट्रीय हिन्दूवादी संगठन के समस्त परिवार ने सीधा मोदी व योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि आखिर कहा है, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान, कहां है निर्भय फंड (Nirbhaya Fund) सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना को सिस्टम, लॉ, इंसानियत, लोकतंत्र की क्रूरता से हत्या बताया है। वहीं नारी शक्ति राष्ट्रीय सदस्य रीना हिन्दू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं इसके लिए सरकार को बेटियों की सुरक्षा के लिए एवं दुष्कर्मीयो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और महिला सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कानून बनाया जाए जिससे ऐसी हैवानियत करने वालों को सख्त से सख्त सजा आसानी से मिल सके और आरोपी के आरोप साबित होते ही उसे दूसरे दिन फाँसी की सजा दी जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें